April 17, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

मालेरकोटला रोड से सिद्धवां नहर लोहारा पुल तक 200 फुट चौड़ी सड़क के काम का 9 अप्रैल को होगा आगाज़

Share news

जालंधर ब्रीज:  लुधियाना में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पंजाब के आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मंड्डियां बुधवार को दो मुख्य सड़क परियोजनाओं का नींव पत्थर रखेंगे। इन परियोजनाओं का उद्देश्य इलाके में संपर्क बढ़ाना और जीवन स्तर को और बेहतर बनाना है।

पहले अहम प्रोजेक्ट में मालेरकोटला रोड से सिद्धवां नहर लोहारा पुल तक 200 फुट चौड़ी, लुकदार पक्की सड़क का निर्माण शामिल है, जिसकी अनुमानित लागत 31.14 करोड़ रुपये है। इस 1.7 किलोमीटर लंबे रास्ते, जो कि मिसिंग लिंक-2 (भाग-सी) का हिस्सा है, में निर्माण कार्य, जन स्वास्थ्य सुविधाएं, बागबानी, और रौशनी के लिए बिजली के खंभों के साथ-साथ सुचारू आवागमन के लिए मीडियन की सुविधा भी होगी। यह प्रोजेक्ट एक साल के अंदर पूरा हो जाएगा और ठेकेदार फर्म पांच सालों की रख-रखाव योजना के तहत गुणवत्ता और स्थिरता को सुनिश्चित करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि यह सड़क आर्थिक विकास को बढ़ाएगी और सिद्धवां नहर लोहारा और इसके आस-पास के क्षेत्रों में यात्रियों का आना-जाना और बेहतर और आसान हो जाएगा।

दूसरा महत्वपूर्ण प्रयास साहनेवाल हलके में खासी कलां से ताजपुर चुंगी तक 3.85 किलोमीटर लंबी संपर्क सड़क की विशेष मुरम्मत करना है, जिसका बजट 3.31 करोड़ रुपये है। यात्रियों द्वारा ज्यादातर इस्तेमाल किया जाने वाला यह मुख्य रास्ता, ताजपुर सड़क के आस-पास के लोगों की दीर्घकालिक मांग को पूरा करेगा, जिससे इलाके के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली प्रदेश सरकार पंजाब को अग्रणी राज्य बनाने के लिए उच्च-गुणवत्ता वाली सड़क बुनियादी ढांचे को प्राथमिकता देने के लिए वचनबद्ध है।

इन परियोजनाओं के बारे में बोलते हुए मंड्डियां ने कहा, “प्रदेश सरकार पंजाब में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे को सुनिश्चित करने के लिए निरंतर और सुहृद प्रयास कर रही है। ये पहलकदमी संपर्क बढ़ाने, आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने और पंजाब के लोगों प्रति हमारी वचनबद्धता को दर्शाती है।

दोनों प्रोजेक्ट लुधियाना को मजबूत आवागमन नेटवर्क वाले एक विश्व स्तरीय शहर में बदलने के लिए प्रदेश सरकार की दूरदर्शिता को उजागर करते हैं।


Share news

You may have missed