November 22, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

राजस्व पटवारी, (नहरी पटवारी) और जि़लेदार के 1152 पदों के लिए 02 मई को ली जाएगी लिखित परीक्षा: रमन बहल

Share news

जालंधर ब्रीज: राजस्व पटवारी, (नहरी पटवारी) और जि़लेदार के 1152 पदों के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाईल अजिऱ्यों की माँग की गई थी। अब बोर्ड द्वारा इन पदों के लिए 02 मई 2021 दिन रविवार को लिखित परीक्षा ली जाएगी। उक्त जानकारी आज यहाँ एस.एस.एस. बोर्ड के चेयरमैन रमन बहल ने दी।

बहल ने बताया कि इन पदों के लिए लगभग दो लाख चौंतिस हज़ार (2,34,000) उम्मीदवारों द्वारा अप्लाई किया गया है। यह भर्ती प्रक्रिया दो परीक्षा पड़ावों में मुकम्मल होगी। उन्होंने बताया कि पहली परीक्षा में कैटागरी वाईज़ पदों की संख्या के ऊपरी मेरिट में आने वाले 10 गुना उम्मीदवारों की दूसरे चरण की परीक्षा ली जाएगी।

बहल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सरकार की निष्पक्ष, पारदर्शिता और घर-घर रोजग़ार की नीति पर पहरा देते हुए बोर्ड द्वारा भर्ती में आधुनिक तकनीक जैसे जैमर, बायोमैट्रिक, वीडियोग्राफी आदि की मदद से परीक्षाओं को पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाएगा और भर्ती केवल मैरिट के आधार पर ही की जाएगी।

उन्होंने उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में सफल होने के लिए सख़्त मेहनत करने का सुझाव देते हुए उनकी सफलता की कामना की है। लिखित परीक्षा का समय, परीक्षा केंद्र, लिखित परीक्षा में उपस्थित होने के लिए अपेक्षित ऐडमिट कार्ड/रोल नंबर, परीक्षा के नियम/शर्तें/हिदायतें और अन्य जानकारी बाद में सिफऱ् बोर्ड की वैबसाईट पर उपलब्ध करवाई जाएगी।


Share news