April 24, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

लुधियाना पश्चिम में अकाली प्रत्याशी एडवोकेट परुपकार सिंह घुम्मन के समर्थन में युवा अकाली दल अध्यक्ष सरबजीत झींजर ने शुरू किया प्रचार अभियान

Share news

जालंधर ब्रीज: युवा अकाली दल अध्यक्ष सरबजीत सिंह झींजर ने आज शिरोमणि अकाली दल के लुधियाना पश्चिम सीट से प्रत्याशी एडवोकेट परुपकार सिंह घुम्मन के पक्ष में चुनाव प्रचार की शुरुआत की। उन्होंने लुधियाना पश्चिम के विभिन्न क्षेत्रों में जनसभाएं और बैठकें कर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “आज आम आदमी पार्टी के राज में पंजाब जल रहा है। हर दिन ग्रेनेड फेंके जा रहे हैं, व्यापारियों को धमकी भरे कॉल और फिरौती की मांग की जा रही है, और भगवंत मान की सरकार या तो गहरी नींद में है या अपने सुप्रीमो की शादी में ठुमके लगा रही है। पंजाब की अमन-शांति और सामाजिक ताने-बाने को बचाने के लिए शिरोमणि अकाली दल की सरकार बनना बहुत जरूरी है। मुझे पूरा भरोसा है कि लुधियाना की जनता एडवोकेट परुपकार सिंह घुम्मन को विजयी बनाकर इस बदलाव की शुरुआत करेगी।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं आज यहां मौजूद सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि शिरोमणि अकाली दल के विकास के एजेंडे को घर-घर तक पहुंचाएं। लोगों को याद दिलाएं कि अगर पंजाब में कोई असली विकास हुआ है, तो वह सिर्फ अकाली दल की सरकारों के दौरान हुआ। हमने पंजाब को पावर सरप्लस राज्य बनाया, विश्वस्तरीय सड़कें, एयरपोर्ट्स, सीवरेज सिस्टम विकसित किए और राज्य का समग्र विकास सुनिश्चित किया। अकाली दल ने हमेशा सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखा, कानून व्यवस्था मजबूत की और लोगों को भयमुक्त माहौल दिया—न कोई वसूली, न कोई धमकी।”

उन्होंने कार्यकर्ताओं को और प्रेरित करते हुए कहा, “इन सच्चाइयों को हर घर तक पहुंचाएं। जब हम असली मुद्दों पर बात करते हैं, तो कोई हमारा मुकाबला नहीं कर सकता। मैं युवा कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हूं कि अकाली सरकार के कार्यों को गर्व से जनता के सामने रखें। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के उन कार्यकर्ताओं को चुनौती दें जिन्होंने पंजाब को केवल लूटा और कर्ज के दलदल में धकेल दिया। आइए तथ्यों पर बात करें। मैं इन पार्टियों के किसी भी प्रवक्ता को सार्वजनिक बहस के लिए खुली चुनौती देता हूं—सिर्फ विकास पर। अगर मुझे जीतने के लिए झूठ बोलना पड़े, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।”

उन्होंने कहा, “आज पंजाब में ग्रेनेड हमले, बम ब्लास्ट और लूटपाट रोज़ का मामला बन गया है। वहीं हमारे माननीय मुख्यमंत्री भगवंत मान पूरी तरह से दिल्ली के बॉसों के सामने समर्पण कर चुके हैं। दिल्ली का ऐसा नियंत्रण है कि केजरीवाल की बेटी की शादी भी कपूरथला हाउस में हो रही है—जो कि दिल्ली में पंजाब के मुख्यमंत्री का आधिकारिक निवास है। पंजाब को अब सीधे दिल्ली से चलाया जा रहा है; मुख्यमंत्री सिर्फ रबर स्टांप बनकर रह गए हैं।”

SAD प्रत्याशी के बारे में बोलते हुए झींजर ने कहा, “मैं आप सभी से अपील करता हूं कि ऐसे व्यक्ति को वोट दें, जो हमेशा पंजाब की जनता के लिए काम करता रहा है। परुपकार जी के पिता एक वरिष्ठ वकील थे, जिन्होंने ज़रूरतमंदों के केस मुफ्त में लड़े। उनके नक्शे-कदम पर चलते हुए परुपकार जी भी न्याय के प्रति समर्पित, सामाजिक रूप से सक्रिय, शिक्षित और बेदाग छवि वाले हैं। वह वर्षों से जनता की सेवा कर रहे हैं।”

उन्होंने अपने संबोधन के अंत में कहा, “यह चुनाव 2027 में शिरोमणि अकाली दल की सत्ता में वापसी की नींव रखेगा। पंजाब के सुनहरे दिन फिर से लौटेंगे SAD की जीत से। हम लुधियाना पश्चिम के हर वार्ड में युवा अकाली दल की टीमें बनाएंगे—यह चुनाव SAD और पंजाब के पुनर्जागरण का चुनाव है।”


Share news