November 23, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

युवक सेवाएं विभाग ने माता चिंतपूर्णी मेले के दौरान वातावरण की शुद्धता का उठाया बीढ़ा

Share news

जालंधर ब्रीज: माता चिंतपूर्णी मेले के दौरान सफाई व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए जहां जिला प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है वहीं डिप्टी कमिश्नर श्री संदीप हंस के योग्य नेतृत्व में युवक सेवाएं विभाग की ओर से एन.एस.एस वालंटियरों के माध्यम से मेले के दौरान वातावरण की शुद्धता का बीढ़ा उठाया गया है।

सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं विभाग प्रीत कोहली ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर के मार्गदर्शन में विभाग की ओर से इसके लिए पहल की गई है। उन्होंने कहा कि 4 अगस्त तक चलने वाले माता चिंतपूर्णी मेले के दौरान लोगों को साफ सफाई के लिए जागरुक करने व सफाई व्यवस्था सुचारु रखने में योगदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल के 60 एन.एस.एस वालंटियर स्वेच्छा से इस पुनीत कार्य में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि एन.एस.एस. वालंटियरों को टी शर्ट, टोपी, मास्क व ग्लवज उपलब्ध करवाए गए हैं।

प्रीत कोहली ने बताया कि सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल के एन.एस.एस वालंटियरों की इस समाज सेवा में आम जनता पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि सभी एन.एस.एस वालंटियर लंगर कमेटियों व श्रद्धालुओं को सफाई रखने के साथ-साथ सरकार की ओर से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के प्रति भी जागरुक कर रहे हैं, जो कि वर्तमान समय के हिसाब से बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि यह वालंटियर जागरुकता बैनर के माध्यम से जहां श्रद्धालुओं व लंगर कमेटियों को सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए जागरुक कर रहे हैं वहीं नगर निगम के सहयोग से रास्ते में पड़े कूड़ा कर्कट को भी उठा रहे हैं।


Share news