
जालंधर ब्रीज: युद्ध नशों विरुद्ध’ को जोरदार बढ़ावा देते हुए पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आज नशे के विरुद्ध राज्य की तेज लड़ाई में बच्चों को राजदूत बनने का आह्वान करते हुए ऐलान किया कि नशे के विरुद्ध प्रयासों को बढ़ावा देने वालों को राज्य सरकार द्वारा जिला और राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
यह ऐलान स्वास्थ्य मंत्री द्वारा आज सुबह पोलो ग्राउंड में डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव और एस.एस.पी. डॉ. नानक सिंह के नेतृत्व में पोलो ग्राउंड से करवाई गई ‘ युद्ध नशों विरुद्ध’ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए किया गया।
स्वास्थ्य मंत्री ने बच्चों को हमारे असली हीरो बताते हुए प्रेरित किया कि वे खुद नशे से बचें और अपने आस-पास के लोगों को भी नशे के बुरे प्रभावों से अवगत कराएं। विद्यार्थियों, अध्यापकों, समाज सेवकों और निवासियों के 10,000 से अधिक प्रतिभागियों की सभा को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के “रंगला पंजाब” के दृष्टिकोण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल वतन पंजाब की पहल के तहत हर गांव में खेल के मैदान और लाइब्रेरी बनाकर पंजाब को खेलों और शिक्षा के केंद्र में बदलने के लिए कार्य कर रही है।
डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय आदर्श शहीद भगत सिंह, बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर और लाल बहादुर शास्त्री ने शिक्षा और राष्ट्रीय जागरूकता से राष्ट्रीय चेतना प्राप्त की। उन्होंने बच्चों से हमारे राष्ट्रीय नायकों से प्रेरणा लेने की अपील करते हुए कहा कि हमारे विद्यार्थी भी हमारे नायक हैं, जो जिंदगी में कभी नशा नहीं करेंगे और दूसरों के आदर्श बनकर दूसरों को भी नशे से बचाने के लिए पंजाब सरकार का साथ देंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने अल्बर्ट आइंस्टीन और एलन मस्क का जिक्र करते हुए कहा कि नशे तरक्की की राह में बेड़ियां हैं लेकिन शिक्षा उन्हें रास्ता दिखाती है। इसलिए पंजाब के बच्चों को शिक्षा के रास्ते पर चलना चाहिए और नशे के विरुद्ध लड़ाई में अग्रणी बनना चाहिए और सरकार द्वारा ऐसे विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव ने मैराथन में भाग लेने वालों का स्वागत करते हुए कहा कि पटियाला के नौजवानों की उत्साही भागीदारी जिले को नशा मुक्त बनाने की ओर ले जाएगी। एस.एस.पी. डॉ. नानक सिंह ने इस महत्वपूर्ण मिशन में पंजाब पुलिस को लगातार समर्थन देने के लिए पटियाला के लोगों का धन्यवाद किया।
इस कार्यक्रम के दौरान नशा विरोधी शपथ भी दिलाई गई और पद्म श्री प्राण सभरवाल के नेतृत्व में नेशनल थिएटर आर्ट्स सोसाइटी (एन.टी.ए.एस.) ने नशों के विरुद्ध एक शक्तिशाली नाटक पेश किया। मैराथन में नगर निगम के मेयर कुंदन गोगिया, डिप्टी मेयर जगदीप सिंह जग्गा, जसबीर सिंह गांधी, बलविंदर सैनी, ए.डी.सी. नवनीत कौर सेखों, एस.पी. पलविंदर सिंह चीमा, संयुक्त कमिश्नर नगर निगम दीपजोत कौर और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर कई गैर-सरकारी संगठनों और स्थानीय निवासियों ने भी बड़ी संख्या में शिरकत की।
पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल विभागों के सहयोग से करवाई गई यह मैराथन पोलो ग्राउंड से शुरू होकर वाईपीएस चौक, ठिकरीवाल, फव्वारा चौक, लीला भवन, बारांदरी, शेरांवाला गेट, फूल सिनेमा से होते हुए मोदी कॉलेज चौक से पोलो ग्राउंड पर समाप्त हुई।
More Stories
सुरक्षा समीक्षा: मुख्यमंत्री मान ने उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की
‘आप सरकार’ की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम: रिश्वत लेता पटवारी विजिलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार
‘नशे के विरुद्ध युद्ध’ का 54वां दिन: 104 नशा तस्कर 3.4 किलो हेरोइन, 8.3 लाख रुपये की ड्रग मनी समेत काबू