
जालंधर ब्रीज: “युद्ध नशों विरुद्ध” अभियान को लगातार 42वें दिन भी जारी रखते हुए पंजाब पुलिस ने आज 109 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2.9 किलो हेरोइन, 1.6 किलो अफीम, 350 किलो भुक्की और 26,220 रुपए ड्रग मनी बरामद की है। इससे पिछले 42 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 5770 हो गई है।
यह ऑपरेशन पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस आयुक्तों, उपायुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के निर्देश दिए हैं। पंजाब सरकार द्वारा नशों के विरुद्ध युद्ध की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी भी बनाई गई है।
इस ऑपरेशन संबंधी जानकारी देते हुए विशेष डीजीपी (कानून और व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि 97 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में 1300 से अधिक पुलिस कर्मियों वाली 200 से अधिक पुलिस टीमों द्वारा राज्यभर में 518 स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसके तहत प्रदेशभर में 73 एफआईआर दर्ज की गईं। उन्होंने आगे बताया कि पूरे दिन चले इस अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने 569 संदिग्ध व्यक्तियों की भी जांच की।
स्पेशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य से नशों के खात्मे के लिए तीन-स्तरीय रणनीति – प्रवर्तन, नशा मुक्ति और रोकथाम (ईडीपी) – लागू की गई है और पंजाब पुलिस द्वारा इस रणनीति के ‘नशा मुक्ति’ हिस्से के तहत 4 व्यक्तियों को नशा छोड़ने और पुनर्वास उपचार करवाने के लिए प्रेरित किया गया है।
More Stories
विजिलेंस ब्यूरो ने एसएचओ को 25000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार – मांगी थी 1 लाख रुपये की रिश्वत
पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता; मनोरंजन कालिया मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
आशीर्वाद योजना के तहत पंजाब सरकार द्वारा एस.सी. और बी.सी. वर्गों को 301.20 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता जारी – डॉ. बलजीत कौर