April 18, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

‘युद्ध नशों विरूद्ध’ 46वें दिन भी जारी: पंजाब पुलिस द्वारा 97 नशा तस्कर किए गिरफ्तार; 1.6 किलोग्राम हेरोइन, 29.7 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद

Share news

जालंधर ब्रीज: राज्य से नशों के संपूर्ण खात्मे के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा शुरू किए गए ‘युद्ध नशों विरूद्ध’ को लगातार 46वें दिन भी जारी रखते हुए पंजाब पुलिस ने आज 97 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.6 किलो हेरोइन और 29,790 रुपये ड्रग मनी बरामद की है। इस प्रकार सिर्फ 46 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 6138 हो गई है।

यह ऑपरेशन डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया।

जिक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के निर्देश दिए हैं। पंजाब सरकार द्वारा नशों के खिलाफ युद्ध की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में 5 सदस्यीय कैबिनेट उप-समिति भी बनाई गई है।

इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए विशेष डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 72 गजटिड अधिकारियों की निगरानी में 1200 से अधिक पुलिस कर्मियों वाली 200 से ज्यादा पुलिस टीमों ने राज्य भर में 433 स्थानों पर छापामारी की, जिसके दौरान राज्य भर में 60 एफआईआर दर्ज की गई हैं। उन्होंने आगे बताया कि दिनभर चले इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 475 संदिग्ध व्यक्तियों की भी जांच की है।

विशेष डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में नशों के खात्मे के लिए तीन-आयामी रणनीति – प्रवर्तन, डी-एडिक्शन और निवारण (ईडीपी) – लागू की गई है और पंजाब पुलिस द्वारा इस रणनीति के ‘डी-एडिक्शन’ हिस्से के तहत 8 व्यक्तियों को नशा मुक्ति और पुनर्वास इलाज कराने के लिए प्रेरित किया गया है।


Share news

You may have missed