April 15, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

युद्ध नशों विरुद्ध’ तहत पंजाब पुलिस द्वारा 45 दिनों में 5974 नशा तस्कर गिरफ्तार; 243 किलो हेरोइन, 109 किलो अफीम, 6 करोड़ रुपये की ड्रग मनी बरामद

Share news

जालंधर ब्रीज: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर राज्य में नशों के खात्मे के लिए शुरू की गई “युद्ध नशों विरुद्ध” मुहिम के 45 दिन पूरे होने पर, पंजाब पुलिस ने 1 मार्च, 2025 से अब तक 5974 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और 3610 एफ.आई.आर. दर्ज की हैं।

यह उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और वरिष्ठ पुलिस सुपरिंटेंडेंट को पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के निर्देश दिए थे। युद्ध नशों के खिलाफ मुहिम की शुरुआत के बाद पंजाब पुलिस ने डीजीपी पंजाब गौरव यादव के निर्देशों के तहत राज्य भर में नशों के हॉटस्पॉट्स पर घेराबंदी और तलाशी अभियान, रात के डोमिनेशन ऑपरेशन और छापेमारी सहित विभिन्न कार्रवाईयां की हैं।

इन कार्रवाइयों की व्यक्तिगत निगरानी कर रहे स्पेशल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (विशेष डीजीपी) कानून व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने विवरण साझा करते हुए बताया कि पुलिस टीमों ने पकड़े गए नशा तस्करों के कब्जे से अब तक 243 किलो हेरोइन, 109 किलो अफीम, 75.5 क्विंटल भुकी, 6 किलो चरस, 63 किलो गांजा, 2.2 किलो आईसीई, 1.2 किलो कोकीन, 9.50 लाख नशे की गोलियां और 6.1 करोड़ रुपये की ड्रग मनी बरामद की है।

इस मुहिम के 45वें दिन के विवरण साझा करते हुए स्पेशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब पुलिस ने 48 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3.7 किलो हेरोइन और 6,04,200 रुपये की ड्रग मनी बरामद की है।

उन्होंने आगे बताया कि 75 गज़ेटेड अधिकारियों की निगरानी में 1100 से अधिक पुलिस कर्मचारियों वाली 200 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 382 स्थानों पर छापेमारी की है, जिसके चलते राज्य भर में 34 एफआईआर दर्ज की गई हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमों ने दिनभर चले ऑपरेशन के दौरान 429 शक वाले व्यक्तियों की भी जांच की।

स्पेशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में नशों के खात्मे के लिए तीन-तरफा रणनीति – इंफोर्समेंट, डी-एडिक्शन और प्रिवेंशन (ईडीपी) – लागू की गई है और पंजाब पुलिस इस रणनीति के तहत आज एक व्यक्ति को नशा छोड़ने और पुनर्वास उपचार के लिए राजी करने में सफल रही।


Share news